राष्ट्र निर्माण का कार्य मातृ शक्ति के हाथ में है – मेघा पटेरिया

रिपोर्ट-अनिल रजक दतिया

दतिया।हंस वाहिनी विद्या निकेतन में शनिवार को मातृ शिक्षक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नौनिहालों की माताओं को आमंत्रित किया तथा उनसे बच्चों की साल भर की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्राचार्या मेघा पटेरिया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद छोटे छोटे बच्चों ने मां को समर्पित कविताएं , कहानियां एवम अपने विचार प्रस्तुत किए। जो बच्चों की मासूम बोली में सबके दिल को छू गए। बच्चों ने बताया की उनकी मां कितना ध्यान रखती है उनका और कैसे उन्हें पड़ने में मदद करती है। विद्यालय के शिक्षक अक्षेष श्रीवास्तव ने माताओं को संबंधित करते हुए कहा कि हमे छात्रों को रोबोट नही बनाना है बल्कि उनके अंदर भावों और सुविचारों को लाना है। इसके पश्चात शिक्षक आकाश श्रीवास्तव एवम मनीष श्रीवास्तव ने इस वर्ष किस प्रकार हमारे विद्यालय में शिक्षा प्रदान की गई, छात्रों को किताबों से ज्यादा व्यवहारिक रचनात्मक तरीकों से सिखाया गया, इस पर विस्तार पूर्वक प्रजेंटेशन बना कर बताया।

तत्पश्चात श्री मति मेघा पटेरिया ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माताओं के हाथ में ही देश का भविष्य है एवम नवीन शिक्षा पद्धति के विषय में चर्चा करते हुए विद्यार्थियों के भविष्य के लिए विद्यालय परिवार किस प्रकार समर्पित है इस विषय में बताया। अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त शिक्षिका अल्फिया खान ने किया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा ताम्रकार ने किया। मुख्य रूप से निर्मल पटेरिया, आकाश यादव , सतेंद्र सक्सेना, सतेंद्र परिहार एवम आकाश रायकवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *