हैबतपुरा में कुश्ती समापन समारोह के दिन महिलाओं की कुश्ती देखने उमड़ा जनसैलाब

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।ग्राम हैवतपुरा में चल रहे दंगल के समापन अवसर पर महिलाओं की कुश्ती के साथ विभिन्न जगहों से आये पहलवानों के दांव पेंच के बीच कुश्तियां देखने को हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। महिला कुश्ती में अंशू गोरखपुर तो पुरूष कुश्ती में बाबा बजरंगी अयोध्या, खेमराज ढिकौली, बालमुकुंद गोंती, वीर सिंह नेपाल जीते।
दिल्ली, अयोध्या, नेपाल, राजस्थान, भरतपुर, पंजाब, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, हरियाणा, गोरखपुर, आगरा, ढिकौली, गोंती जगहों से आये पहलवानों के बीच कुश्ती देखने को मिली कुछ बराबरी पर रहीं तो कुछ पहलवान जीते। समापन अवसर पर 16 कुश्तियां हुई।
समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द हिन्दू फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी, हरेन्द्र सिंह राजावत मुन्ना दाऊ का स्वागत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, अन्नू सिंह, अनुज सिंह, हरिशंकर सिंह पुप्पू सिंह, दीपू कौशिक द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं पहलवानों को हाथ मिलवाकर दंगल प्रारम्भ करवाया गया। इस अवसर पर द हिन्दू फाऊंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विलुप्त हो रहे खेलों को ऐसे आयोजनों के माध्यम से जागृत करना होगा। जिससे प्रतिभायें विलुप्त न हो सकें। क्योंकि दंगल भारतीय सभ्यता की एक अलग ही पहचान रखता है। वहीं विशिष्ट अतिथि बद्री प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि आज ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसा भव्य आयोजन करके कमेटी के सदस्यों ने प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया है। कार्यक्रम का संचालन रणकेन्द सिंह एडवोकेट एवं रेफरी पहलवान सिंह पटेल, संदीप राणा ने की।
समापन अवसर पर महिला कुश्ती अंशू गोरखपुर एवं राधिका दिल्ली के मध्य हुई जिसमें अंशू गोरखपुर जीतीं। वहीं पुरूष में बाबा बजरंगी अयोध्या और फांसी सिंह गोरखपुर के बीच बाबा बजरंगी जीते, खेमराज ढिकौली एवं जितेन्द्र लखनऊ के बीच खेमराज डिकोली जीते, बालमुकुंद गोंती एवं शेरा पहलवान पंजाब के बीच बाल मुकुंद गोंती जीते, वीर सिंह नेपाल एवं रजत दिल्ली के बीच वीर सिंह नेपाल जीते वहीं सुरेश पंजाब एवं अंकित गोंडा के बीच बराबरी रही, शोभित कानपुर एवं जालम भरतपुर के बीच बराबरी रही।
इस अवसर पर अशोक पटेल प्रधान सिर्वो, सुनील जैन डीकू, पवन स्वामी, धर्मेंद्र वर्मा, रोहित ठाकुर नुनार , शाकिर अली, रोशन सिंह परिहार, ऋषि राजा, रामहेत सिंह, भानु प्रताप सिंह, अंजू राजा, सिद्धार्थ सिंह, अर्जुन सिंह, गौरव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

बारहद्वारी क्षेत्र में कुश्ती और मोनिया नृत्य प्रतियोगिता जिंदा रखने में इनका रहा महत्त्व….

लगभग बारह गांव हैवतपुरा,नुनार चौकरी सहित पास ही पास में है और यहां ऐतिहासिक बारहद्वारी प्राचीन खंडहर ऊंचे स्थान पर आज भी बना हुआ है इस मैदान में लगातार मोनिया नृत्य चांचर प्रतियोगिता कुश्ती महिला पुरुष प्रतिवर्ष लंबे समय से हो रही है इनको इस क्षेत्र में जीवित रखने और इस क्षेत्र का गौरव ऐतिहासिक स्वरूप बरकरार रखने में द हिंदू फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील गुप्ता और देवेंद्र क्रेशर के संचालक देवेंद्र गुप्ता, मुन्ना दाऊ, सर्वेश सिंह प्रधान हैबतपुरा, अशोक पटेल प्रधान सिर्वो, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर रामशरण कौशिक का हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसको क्षेत्र के लोग अपनी प्राचीन परंपरा का निर्वाह करते हुए नई पीढ़ी को प्राचीन विधाएं का बोध लगातार करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *