रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। कस्बा गुरसरांय में नगर पालिका परिषद गुरसरांय और स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते गौवंशो सड़क और बस्ती में झुण्ड के झुण्ड मारे मारे फिर रहे हैं यहां तक कि 28 जनवरी शाम 7 बजे लगभग सैकडों की संख्या में मुख्य मार्ग सरकारी अस्पताल के सामने सड़क पर लगभग 70-80 गौवंश किसी ने या तो गौशाला से अथवा अन्य किसी स्थान से खदैड़ दिया जो गुरसरांय सरकारी अस्पताल के सामने स्कूल के भवन में बड़ी संख्या में आधे गौवंश भाग गए तो दूसरी ओर सरकारी अस्पताल के कौने में फूटी डली दीवार और खुले नाले में जानवर उछलकर भागे जिसमें गौवंश का एक बड़ा बछड़ा नाले में जाते वक्त गिर गया और आस पास लोगों ने इस दर्दनाक घटना को देखा तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक गरौठा हरिशचंद्र नायक और नगर मीडिया संयोजक आयुष त्रिपाठी ने नगर पालिका के लिपिक को फोन पर सूचना दी लेकिन वहां से जब कोई आते नहीं दिखा और स्थिति बछड़े को पहले किसी प्रकार जीवन मरण के बीच कर रहे संघर्ष को देख बछड़े को बचाने के लिए उक्त सूचनाकर्ता सहित मौके पर युवा सुरेन्द्र सिंह यादव,कौशल किशोर, शौकीन खान, छोटे मोदी,शिवा कुशवाहा,सौरभ स्वामी, जाफर अली उर्फ बल्लू,रोनू मुखिया सहित युवाओं ने आधा घंटा कड़ी मशक्कत के बाद गौवंश के बछड़े को बचाया जा सका।

आखिर नगर पालिका गौवंश के संरक्षण को लेकर अनदेखा क्यों कर रहा है….?
गौवंशो को लेकर नगर पालिका परिषद गुरसरांय के जिम्मेदार अधिकारी जिला प्रशासन से लेकर एडीएम और शासन के सख्त आदेशों का लगातार अंदेखापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं बताते चलें पिछले माह एडीएम संजय पांडेय (नमामि गंगे) ने जब अचानक गौशाला का गुरसरांय में निरीक्षण किया तो वहां सीमा से अधिक गौवंश और गंदगीयुक्त माहौल देख गौवंशो को एरच स्थान्तरित करने के आदेश दिए थे जबकि पिछले लगभग 20 दिन पहले सोमवार की हाट में एक दलदल में गाय फस गई थी और पूरी रात फसी रही थी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवाओं ने किसी तरह उस गौवंश को दलदल से निकालकर उसके प्राण बचाए थे कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश शासन से नगर पालिका द्वारा लगातार गौवंशो के साथ किए जा रहे गलत व्यवहार को लेकर जनहित व शासन हित में बड़ी कार्यवाही की मांग की है।