रिपोर्ट-ओमप्रकाश राजपूत राठ/हमीरपुर
हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गाँव स्थित देवांशी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 22 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार राठ कोतवाली क्षेत्र के ओंडेरा गांव का निवासी 22 वर्षीय युवक राजेश पाल पुत्र रामसिंह पाल जो कि फेरी लगाकर राठ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पान बेचने का धंधा करता था। राजेश पाल राठ तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के पान बेचकर वापस अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव स्थित देवांशी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार राजेश पाल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक राजेश पाल अविवाहित था तथा पान बेच कर अपने परिवार की गुजर-बसर करता था। जो कि अपने पीछे छोटे भाई राकेश के अलावा मां रेखा देवी को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर तारा सिंह पटेल ने बताया कि मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
