रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के रेंज चौराहा स्थित बड्स एन ब्लूम्स स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारें आर्यन क्लासेस के डायरेक्टर धर्मेन्द्र पांचाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आलोक इंटर कॉलेज पंडवाहा के प्रबंधक भगवत नारायण नगरिया ने महापुरुषों की फोटो पर माल्यार्पण पश्चात दीप प्रज्वलन से किया। संचालन कर रहे विद्यालय के बच्चों ने अपनी दक्षता दिखाते हुए खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक कक्षावार कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाई और एक से एक देशभक्ति प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों ने खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपनी श्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए धर्मेंद्र पांचाल सर एवं भगवत नारायण नगरिया को विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक पुरुषोत्तम पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।