जयकारों के साथ नवनिर्मित मंदिर में विराजे श्री नरसिंह जी भगवान

शरद अग्रवाल पत्रकार जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर। नवनिर्मित श्री नरसिंह जी मंदिर में शोभायात्रा के बाद पुनः भगवान नरसिंह जी विराजमान हुए जिसमें बड़ी संख्या में भगवा ध्वज लेकर धर्म प्रेमी शामिल हुए। शुक्रवार को भोलागिरी मंदिर से पालकी में सवार होकर श्री नरसिंह जी भगवान और भगवान जानकीरमण के साथ भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर नवनिर्मित नरसिंह जी मंदिर पहुंची। जहां हवन-पूजन और मंत्रोच्चार के साथ एक बार फिर भगवान नरसिंह जी अपने पूर्व स्थित मंदिर में विराजमान हो गए। मंदिर के पुजारी शंभू दयाल शुक्ला ने बताया कि बीते करीब 5 वर्ष से भगवान नरसिंह जी एवं जानकीरमण सरकार भोलागिरी स्थित मंदिर में विराजे थे जहां उनकी पूजा-अर्चना की जा रही थी। श्री नरसिंह जी मंदिर क्षतिग्रस्त होने के चलते उसका जीर्णोद्धार कर नवनिर्मित और आकर्षक मंदिर बनाया गया। शुक्रवार को हाथों में भगवा ध्वज लेकर विशाल शोभायात्रा में जयकारों के साथ मंदिर में भगवान विराजे। जहां प्रसाद वितरण और कन्या भोजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला थाना प्रभारी टीआई संदीप दीक्षित शरद अग्रवाल, पत्रकार कपिल खरे राहुल दुबे, गजेंद्र सिंह परमार के अलावा बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *