इस बार 10 दिवसीय होगा श्री जटाशंकर महोत्सव

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो छतरपुर
छतरपुर /बिजावर/भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह महोत्सव को श्री जटाशंकर धाम में श्री जटाशंकर महोत्सव के रूप में मनाया जाता है । यह यहां का वार्षिक महोत्सव भी है। लोक न्यास श्री जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल एवं पदाधिकारियों ने बताया कि भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह की रस्में बसंत पंचमी को लग्न पत्रिका के साथ आरंभ हो गई हैं । यहां पर गाजे-बाजे के बीच बसंत पंचमी 26 जनवरी दिन गुरुवार को दोपहर में आचार्य खिलानंद गौतम ने मंत्रोच्चारण कर लग्न पत्रिका लिखी और न्यास पदाधिकारियों ने भक्तों के साथ मंदिर पहुंचकर मंदिर के पुजारी हरिशंकर बिलौहा को विधि विधान के साथ लग्न पत्रिका सौंपी । इस दौरान न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश धतरा, पुजारी हरिशंकर बिलौहा,पुजारी रामअवतार तिवारी, अधीक्षक जेपी खरे, कैलाश तिवारी,शाहगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार लटोरिया ,किशनगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र परस्ते,एसआई आकांक्षा दुबे ,एसआई महेश पांडेय,एएसआई के एल दुबे, एएसआई बीडी यादव, कथावाचक राजेश पांडे,नत्थू लाल सेन सहित अन्य लोग मौजूद रहे इस दौरान भक्तों ने बम बम भोले और ओम नमः शिवाय के जयकारे लगाए। न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि श्री जटाशंकर महोत्सव महाशिवरात्रि पर्व इस बार विशेष तैयारियों के साथ मनाया जा रहा है । पहली बार यहां पर 10 दिवसीय आयोजन रखा गया है। इसके तहत 16 फरवरी को मेला का शुभारंभ होगा। यह मेला 25 फरवरी तक लगा रहेगा। मेला में झूला, सर्कस, कुआं सहित अन्य कई विशेष आकर्षण रहेंगे। इस दौरान प्रतिदिन मंचीय कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भजन संध्या,जवाबी लोकगीत, लोकगीत, माता की चौकी, शिव तांडव आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। वही 18 फरवरी को शिवरात्रि पर्व पर बारात निकाली जाएगी । उक्त बारात ग्राम चांदा ग्राम से श्री जटाशंकर धाम तक पहुंचेगी। बारात में शिव नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य, बरसाने का नृत्य, सहित अनेकों आकर्षण रहेंगे। मुख्य मंदिर पुजारी हरी शंकर बिलौहा, हनुमान मंदिर पुजारी रामअवतार तिवारी,न्यासपदाधिकारी अभिषेक कठल ,राकेश धतरा,सुरेंद्र तिवारी, अशोक तिवारी,डॉक्टर सतीश खरे,जगन्नाथ दुबे, उर्मिला तिवारी, रतीराम उपाध्याय, अधीक्षक जेपी खरे ने उक्त धार्मिक आयोजन में बड़ी तादाद में सहभागिता करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *