रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 74 वां गणतंत्र दिवस कस्बा गुरसरांय और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह के साथ धूमधाम से सरकारी गैर सरकारी संस्थानों से लेकर घर-घर गली-गली भारत देश का झंडा प्यारा है तिरंगा गीतों के बीच बच्चे बूढ़े जवान सभी ने भारी उत्साह के साथ मनाया।
विकासखण्ड कार्यालय गुरसरांय परिसर मैं ध्वजारोहण खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय राहुल मिश्रा ने किया बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला और जन-जन से क्षेत्र के विकास और दबे कुचले लोगों के कल्याण के साथ-साथ स्वच्छता स्वच्छ जल आम लोगों को रोजगार उपलब्ध करा कर सशक्त भारत निर्माण के बारे में ए टू जेड जानकारी दी। इस मौके पर एडीओ पंचायत रघुनंदन, ग्राम विकास अधिकारी तेज सिंह निरंजन, वरिष्ठ लिपिक संतोष कौशिक, शंकर सिंह, लेखाकार हेमंत सिंह, प्रकाश चंद पटेल कृषि बीज भंडार प्रभारी, रामप्रकाश निरंजन ग्राम विकास अधिकारी, अशोक गुप्ता, गजेंद्र सिंह, पिंटू बौद्ध, शिव प्रताप पटेल, श्लोक सिंह, दरयाव सिंह, रजत अग्रवाल, राघवेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे जबकि खैर इंटर कॉलेज में कॉलेज के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश तिवारी ने ध्वजारोहण किया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में डॉक्टर ओपी राठौर ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर डॉक्टर विमल कुमार गौतम, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र तिवारी, पीके राव सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष स्टाफ मौजूदा रहा जबकि जबकि विद्युत उप केंद्र कार्यालय परिसर गुरसरांय मैं एसडीओ ललतेश यादव ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम आप सबको मिलकर विद्युत विभाग की जो जिम्मेदारियां मिली है वह पूरी निष्ठा के साथ निभाकर क्षेत्र में बेहतरीन विद्युत व्यवस्था बनाना है ताकि विद्युत व्यवस्था के नाम पर गुरसरांय क्षेत्र एक बेहतरीन मॉडल के रूप में दिखें और सही मायने में जिस व्यक्ति की जो जिम्मेदारी हैं उसे पूरी इमानदारी से काम किया जाए यही हमारा गणतंत्र दिवस पर संकल्प पूरा होगा जबकि थाना परिसर गुरसरांय में थाना प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया और पुलिस जवानों ने बेहतरीन परेड कर सलामी दी तो शाम को बेसहारा बुजुर्गों असहायों को थाना परिसर में थानाध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी के द्वारा भोजन भंडारा बड़े स्तर पर कराया गया और मिष्ठान वितरण किया गया जिससे बुजुर्गों ने थाना प्रभारी के इस प्रेम भरे व्यवहार से प्रभावित होकर आशीष वचन दिएं इस दौरान एसएसआई शेरपाल सिंह, एसआई फूल सिंह, महेश कुमार, कांस्टेबल अनुराग शुक्ला, अंजनी कुमार, सुधांशु, सचिन द्विवेदी, रामचरण, महिला कांस्टेबल गरिमा उपाध्याय, कुंती, राघेश कुमारी, गुड़िया समस्त पुलिस और समस्त ग्राम सुरक्षा प्रहरी चौकीदार से लेकर बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे।

अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार प्रमुख सतीश चंद चौरसिया ने धार्मिक वेद उच्चारण के साथ गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी प्राचीन संस्कृति के साथ
मनाया
अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जगदीश चंद्र नंदकिशोर मोदी महाविद्यालय मैं बसंत पंचमी पर्व एवं गणतंत्र दिवस पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ में सैकड़ों लोगों ने आहुतियां भावना पूर्वक प्रदान की इस मौके पर गायत्री परिवार के परिजनों ने कहा होता है सारे विश्व का कल्याण यज्ञ से जल्दी प्रसन्न होते हैं भगवान यज्ञ से इस मौके पर सतीश चौरसिया ने कहा गायत्री महामंत्र जाप करने से व्यक्ति महान बनता है वही व्यक्ति समाज और देश हित में कार्य करता है गायत्री मंत्र के जाप करने से लोगों के अंदर की बुराइयां समाप्त हो जाती है वाह अच्छाइयों की ओर बढ़ता चला जाता है यज्ञ का संचालन गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया रमेश चंद्र सोनी एवं अलख शर्मा ने किया पूर्णाहुति पर सभी ने एक एक बुराई और एक एक अच्छाई धारण करने का संकल्प लिया इसके पूर्व मां सरस्वती का पूजन किया गया कार्यक्रम के संयोजक बसंत कुमार मोदी ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर रामनारायण पस्तोर, प्रसिद्ध नारायण यादव, अवधेश फौजी, आत्माराम फौजी, अखिलेश द्विवेदी विद्यालय के प्राचार्य पीएस यादव ने यज्ञ की आरती की कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रमुख पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने किया इस मौके पर पीएस यादव एवं प्रसिद्ध नारायण ने अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार की अध्यापक गण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार व्यक्त विद्यालय के बसंत कुमार मोदी ने किया।