एके तिवारी ने पुलिस और जनता का प्रदेश में बढ़ाया मान

रिपोर्ट-शौकीन खान /कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।उत्तर प्रदेश से झाँसी के थानाध्यक्ष रक्सा अरुण कुमार तिवारी ने उत्तर प्रदेश का गौरव हमेशा बढ़ाया है अरुण कुमार तिवारी को वर्ष 2022 में जनसुनवाई पोर्टल में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डीआईजी झाँसी जोगेंद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया था। और आज पूरे उत्तर प्रदेश मैं पुलिस सेवा में महत्वपूर्ण सेवाएं,योगदान देने पर बुंदेलखंड की हृदय स्थली और विश्व में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की ऐतिहासिक नगरी झांसी मैं 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस पर थानाध्यक्ष रक्सा जनपद झांसी अरुण कुमार तिवारी को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा अतिउत्कृष्ट पदक से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। उनकी इस महान उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में रामकुमार सिंह ने कहा अरुण कुमार तिवारी ने झांसी जनपद के गुरसरांय थाने में रहते हुए जो सेवाएं पुलिस विभाग के माध्यम से जनता को प्रदान की है वह उनकी बेहतरीन कार्यशैली और पुलिस और जनता के बीच की खाई को पाटने में एक आईना दिखाने का काम पुलिस विभाग के लिए किया है जिसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा है कि गुरसरांय में रहते हुए फार्मासिस्ट द्रोपती बर्मा आत्महत्या प्रकरण पर प्रभावशाली लोगों के द्वारा षड्यंत्र रच कर बेगुनाह लोगों का नाम दर्ज किया गया था लेकिन पूरी तरह तथ्यों और सच्चाई को स्पष्ट करते हुए इस अंधे प्रकरण में तमाम राजनीतिक आदि माहौल आने के बावजूद निष्पक्षता से विवेचना करके उन्होंने नाम दर्ज बेगुनाह लोगों को पूरी तरह बचाने का तथ्यों के आधार पर काम किया था और गुनहगार लोग इसमें जेल के अंदर चले गए थे। इस अवसर पर कुंवर रामकुमार सिंह पत्रकार,कौशल किशोर,सार्थक नायक,शौकीन खान,आयुष त्रिपाठी,विशाल पटेल अड़जरा,सुरेश सोनी सरसैडा,हरिश्चंद नायक सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

राहुल सोनी हत्याकांड और चार दर्जन किसानों के साथ धोखाधड़ी खुलासे के लिए गुरसरांय थाना नियुक्ति की उठी मांग

झांसी जिले की पुलिस के लिए गुरसरांय थाना अंतर्गत राहुल सोनी हत्याकांड का एक साल तीन माह गुजर जाने के बाद भी कोई पर्दाफाश ना होना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा होता दिख रहा है। वही गरीब किसानों अन्नदाताओं के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दबंग व्यापारी लक्ष्मी तिवारी के विरुद्ध और धर्मेंद्र सोनी पुत्र मोहन सोनी लगभग सात माह मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही ना होना या उजागर ना करना और चार दर्जन किसानों से करोड़ों का माल हड़प जाना गरीब किसानों के दिल पर क्या बीत रही होगी जिसमें कई किसानों को अपनी बेटियों के हाथ पीले करने थे तो अन्य महत्वपूर्ण भी काम इस थग व्यापारी ने जो जुल्म ढाया है उसे ईश्वर भी माफ नहीं करेगा आखिर गुरसरांय पुलिस के सामने कौन सी मजबूरियां है की इन घटनाओं पर डले पर्दे को बेपर्दा क्यों नहीं कर पा रही है कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी और जिलाधिकारी झांसी से उक्त घटनाओं का जल्द पर्दाफाश के लिए थानाध्यक्ष रक्सा अरुण कुमार तिवारी को गुरसरांय थानाध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *