रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 27 जनवरी शुक्रवार को गुरसरांय ब्लॉक सभागार कक्ष के सामने राष्ट्रीय पंचायती राज गुरसरांय और बामौर के ग्राम प्रधान संगठन की एक बैठक आयोजित की गई पांच सूत्रीय मांगों को लेकर योजना धरना की थी लेकिन गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद फरवरी के फर्स्ट वीक में मेरे साथ जिले में चलिए मैं आपकी मांगों का निस्तारण करवाउंगा उनके आश्वासन पर हम लोग धरना प्रदर्शन को स्थगित करते हैं आगे की रूपरेखा फरवरी फर्स्ट वीक के बाद बनाएंगे इस मौके पर तहसील अध्यक्ष श्याम सिंह दद्दा , ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, एवं गुरासरांय ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पटेल, राजेंद्र सिंह, अनुज कुमार द्विवेदी, हरिशंकर लल्ला, देवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह ,अशोक कुमार राजपूत, इंद्रपाल सिंह, मनोज यादव, नरेश सिंह, परमलाल, सुनीता, राम लली, रजनी देवी, उमा देवी, भूपेंद्र सिंह, संजय गुप्ता ,भगत सिंह ,विदुर देवी, जगवान सिंह, राजेश पटेल, धर्मेंद्र सिंह ,नरोत्तम सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह ,संजय राजा परमार ,रविंद्र सिंह, भावना प्रताप सिंह ,राम सहोदर सिंह ,रामस्वरूप घोष, छोटेलाल, सरजू प्रसाद, शिवराम कुशवाहा, रविंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सिद्धू,जाहर सिंह राजपूत, किशोरी लाल, लक्ष्मी देवी, नरेंद्र कुमार ,अवध बिहारी ,अमित कुमार, विजय सिंह, नरेंद्र कुमार आदि प्रधान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।