रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा(झाँसी)आजा दी का 74 बां गणतंत्र दिवस कटेरा में आन बान शान के साथ मनाया गया सभी सरकारी, अर्धसरकारी, निजी संस्थानों में पूरे जोश के साथ ध्वजारोहण हुआ इसी क्रम में कस्वा स्थित माँ भवानी फिलिंग स्टेशन सुरईपुरा पर भी गणतंत्र दिवस मनाया गया ध्वजारोहण पत्रकार महादेव भास्कर ने किया तथा सभी को मिष्ठान वितरित किया गया इस मौके पर पूर्व चेयरमैन दादा कुन्नूलाल अहिरवार, डीलर संतोष अहिरवार, नरेन्द्र अहिरवार, सुरेश कुमार, लक्ष्मी विरा, रवि अहिरवार, एडoराजेश अहिरवार, रविन्द्र साहू पूर्व पार्षद, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, हरिओम भारती सहित तमाम लोग मौजूद रहे
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस बाँटी मिठाईयाँ
