समथर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ 74वां गणतंत्र दिवस

रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर

झांसी । कस्बा समथर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। आज नगर के सभी विघालयों में प्रधानाचार्यो दुवारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प माला पहनाकर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। प्रधानाचार्य दूवारा ध्वजारोहण किया गया। बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया । राष्ट्रीय गान समापन होने के उपरांत नगर के आगुंतक अतिथि गण, अभिभावक वंधु गुरुजन एवं बच्चों ने अपने राष्ट्रीय तिरंगा को सलामी दी। महाराजा वीर सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राम रामेश्वर दयाल कुशवाहा ने ,जीडी मेमोरियल स्कूल में प्रमोद व्यास, ने महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में अमित बसेड़िया ने। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में नरेंद्र वादल ने। जिया टैलेंट यूनिवर्सल डे स्कूल में प्रधानाचार्य मंजर खां ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत, देशभक्ति गीत एवं वंदेमातरम् और अमर सहीदो के नारे लगाकर कार्यक्रम को आंगे बढ़ाया। इसके उपरांत बच्चों को मिष्ठान वितरण किया। वहीं नगर पालिका परिषद समथर में अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने ध्वजारोहण किया। रामलीला मैदान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *