मुस्लिम समाज द्वारा 1 सूत्री ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से की मांग

विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी

झांसी- जिलाधिकारी झाँसी को मुस्लिम समाज द्वारा 1 सूत्री ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि प्राचीन खाकी शाह दरगाह करीब 500 वर्ष पुरानी है यह दरगाह वक्फ बोर्ड लखनऊ में वक्फ न. 575 पर दर्ज है जिसके अनुसार उक्त दरगाह खसरा न. 1659 आराजी में 0.34 लखनऊ में दर्ज है वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा पैमाइश में 250×70 वर्ग मीटर दर्ज है। इस दरगाह को मानसीय झांसी प्राधिकरण झांसी हारा मास्टर प्लान के नक्शे में अतिक्रमण भूमि पर दर्शाया गया है और यही रिपोर्ट है / मानवीय National Green Tribunal को प्रार्थना मूल पत्र संख्या 165/2021 गिरजाशंकर राय बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि एवम् 114 / 21 नरेन्द्र कुशवाहा बनाम उत्तर प्रदेश सरकार में दाखिल कर दी है लेकिन मानयीय N. G. T. ने अपने किसी भी आदेश में ऐतिहासिक मजार खाकी शाह स्थित इंडियापुरा झाँसी को अतिक्रमण में नही माना है और नही अपने किसी आदेश में उक्त मजार को Dismental करने की कार्यवाही हेतु आदेशित किया। लेकिन नगर निगम झाँसी व अन्य प्रशासनिक अमला दवाव बनाकर वक्फ सम्पत्ति को खुर्द बुर्द करना चाहता है। उक्त मजार पर झाँसी की रानी स्वयं दर्शन करने आती थी आने का रास्ता लक्ष्मी ताल के नीचे सुरंग द्वारा है। जिसको अभी भी देखा जा सकता है चूंकि प्रशासन N.G. T. के आदेश के अनुपालान की आड़ में ऐतिहासिक मज़ार को तोड़ना चाहते है जिससे झाँसी को दंगे में झोंका जा सके और झाँसी की शान्ति व्यवस्था को भंग किया जा सके। अतः आपसे मुस्लिम समाज विनम्र निवेदन कर रहा है कि सही तथ्यो की जाँच करवाकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये। और झाँसी में अमन भाई चारा कायम रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *