
झांसी- तहसील गरौठा के ग्राम खेरी में आयोजित विशाल चैलेंज कप में आज के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मारकुआं सम्माननीय संजीव निरंजन के कर कमलों द्वारा मैच का शुभारंभ कराया गया ! सिजारी एवम ताई के मध्य मुकाबला बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमे सिजारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 64 रनो का स्कोर खड़ा किया, सिजारी की तरफ से सबसे अधिक रन पंकज ने बनाए जिन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 23 रनों का योगदान दिया!

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ताई की टीम मात्र 46 रनों पर ढेर हो गई! और इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच सिजारी टीम के रीतेश को चुना गया जिन्होंने बल्लेबाजी से टीम के लिए 10 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए !
कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि जी का सम्मान किया गया वहा पर उपस्थित ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह और टूर्नामेंट के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, स्वामिप्रसाद यादव कल्लू घोष राहुल राजपूत देवेंद्र राजपूत गजेंद्र सिंह प्रशांत राजपूत मुकेश राजपूत करन परिहार और सभी ग्रामवासी मौजूद रहे