
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। गंभीर मामलों में झांसी जिले की गुरसरांय पुलिस घटनाओं का खुलासा करने में पूरी तरह नाकामयाब रहने के चलते पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना वाजिब है यह गंभीर मामला है 8 अक्टूबर 2021 मुकदमा अपराध संख्या 216/21 धारा 302 मैं राहुल सोनी हत्याकांड सालों गुजर गए दो एसएसपी बदल गए दोनों ने और गुरसरांय की स्थानीय पुलिस ने सिर्फ और सिर्फ मामला जल्द खुलेगा की आहट के बीच फरियादी मृतक राहुल सोनी का पिता लखनऊ मुख्यालय तक और जनप्रतिनिधियों तक तब से ही फरियाद लगा रहा है की मेरे बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए जवाब पुलिस से लेकर जिला प्रमुख पुलिस का एक ही रहता है कि बहुत जल्द मामला खुलेगा लेकिन खुलासे के नाम पर सिर्फ अभी तक तो लीपापोती नजर आ रही है वर्तमान पुलिस कप्तान राजेश एस एक माह एक हफ्ते पहले गुरसरांय थाना आए थे जहां पत्रकारों और मृतक राहुल सोनी के माता-पिता के समक्ष पुलिस कप्तान ने कहा था मेरा मकसद राहुल सोनी कांड का पर्दाफाश करना है इसीलिए मैं आया हूं लेकिन दूसरे पुलिस कप्तान के कार्यकाल में भी फाइल लगता है ठंडे बस्ते में चली गई है ऐसा मानना मृतक के माता-पिता से लेकर उनके परिवार जन का है और कैसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनकी भेंट हो सके इसके लिए वह व्याकुल हैं। वही दूसरा मामला जो अत्यंत गंभीर है और सीधे किसान मजदूर अन्नदाता से जुड़ा हुआ है लगभग चार दर्जन किसानों के एक धोखाधड़ी कर लूटने वाला थग व्यापारी लक्ष्मी तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी निवासी गुरसरांय मंडी के सामने रहने वाला के विरुद्ध 22 जून 2022 के विरुद्ध जय सिंह पुत्र बिहारीलाल निवासी ग्राम चढरऊ धवारी थाना उल्दन ने लगभग चार दर्जन किसानों के साथ थाना गुरसरांय में मुकदमा दर्ज धारा 406, 504, 506 मैं दर्ज करा कर बताया था कि लगभग हम किसानों जो कि पूरे गुरसरांय क्षेत्र व आसपास के है लगभग एक करोड़ रुपये की उक्त धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी लक्ष्मी तिवारी ने किसानों को उनकी उपज का अधिक मूल्य देने का लालच देकर मटर चना आदि उपजे खरीदी थी और अब उपज खरीद का भुगतान उक्त लक्ष्मी तिवारी नहीं कर रहा है रुपए मांगने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देता है इस गंभीर घटना मैं दोषियों के विरुद्ध क्या कार्यवाही हुई क्या जेल भेजा गया या कानूनी कार्रवाई अभी तक ठंडे बस्ते में है कार्यवाही तत्परता समय से पारदर्शिता के साथ उजागर ना होना किसानों को न्याय ना मिलना लग रहा है किसानों के साथ कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली भी सन्देह के घेरे में आ रही है।

राहुल सोनी हत्याकांड, किसानों के साथ लूट खसोट घटना पर पुलिस का पर्दा कब होगा बेपर्दा……?
झांसी जिले की पुलिस के लिए गुरसरांय थाना अंतर्गत राहुल सोनी हत्याकांड का एक साल तीन माह गुजर जाने के बाद भी कोई पर्दाफाश ना होना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा होता दिख रहा है। वही गरीब किसानों अन्नदाताओं के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दबंग व्यापारी लक्ष्मी तिवारी के विरुद्ध और धर्मेंद्र सोनी पुत्र मोहन सोनी लगभग सात माह मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही ना होना या उजागर ना करना और चार दर्जन किसानों से करोड़ों का माल हड़प जाना गरीब किसानों के दिल पर क्या बीत रही होगी जिसमें कई किसानों को अपनी बेटियों के हाथ पीले करने थे तो अन्य महत्वपूर्ण भी काम इस थग व्यापारी ने जो जुल्म ढाया है उसे ईश्वर भी माफ नहीं करेगा आखिर गुरसरांय पुलिस के सामने कौन सी मजबूरियां है की इन घटनाओं पर डले पर्दे को बेपर्दा क्यों नहीं कर पा रही है कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश के महानिदेशक पुलिस और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द बड़ी कार्रवाई की पहल की है ताकि कानून का राज स्थापित हो सके।