
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी– आज दिनांक 24/01/23 दिन मंगलवार को बुंदेलखंड सेवा मंडल द्वारा संचालित विद्यालय महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज झाँसी विद्यालय कोड (1148) में भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा ज़िला विद्यालय निरीक्षक सेक्टर मजिस्ट्रेट बृजेश गंगवार और बोर्ड से भेजे गए परीक्षक संजय पांडे की उपस्थिति में विद्यार्थियों को दिये गए प्रयोग सभी आवंटित उपकरणों पर प्रदर्शन कर सम्पन्न हुई ।
ज़िला विद्यालय निरीक्षक झाँसी ओ पी सिंह द्वारा विद्यालय की लैब का विद्यार्थियों के विभिन्न प्रयोगात्मक टेबल पर विद्यार्थियों के द्वारा सधे हुए व्यवस्थित उपकरणों को देखकर अवलोकन किया विद्यार्थियों से प्रयोग की बारीकियों एवं नियमित लैब संचालन के बारे में जानकारी ली ।

सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री बृजेश गंगवार जी द्वारा भी विद्यार्थियों से बाह्य परीक्षक श्री संजय पांडे जी के साथ मौखिक प्रश्नो के साथ छात्र छात्राओं का ज्ञान जाँचा ।प्रयोगात्मक परीक्षा में विद्यालय के आंतरिक परीक्षक के रूप में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता श्री अविनाश दिनकर , श्री ध्रुव सिंह , श्री हेमंत प्रजापति रहे ।अन्य शिक्षकों में श्री जयप्रकाश सैनी , अनिल चौरसिया , कुसुम कुशवाहा , श्यामली सिंह , उषा झा , दिव्या गुप्ता , शुभम दुबे उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द कुमार ओझा ने ज़िला विद्यालय निरीक्षक जी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बाह्य परीक्षक इत्यादि का स्वागत किया और विद्यालय का सामूहिक अवलोकन कराया ।
प्रयोगात्मक परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।