ग्राम नागर में श्री विष्णु महायज्ञ एवं शिव पुराण प्रतिष्ठा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।ग्राम नागर में श्री विष्णु महायज्ञ एवं शिव पुराण प्रतिष्ठा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन भागवत के महात्म्य की कथा सुनाई गई।
भागवत कथा व्यास पं रोहित कृष्ण गोस्वामी ने कथा का वर्णन करते हुए कहा कि भागवत कल्प वृक्ष है।जो जिस भाव से सुनता है उसे वैसा ही फल मिलता है।यह देव दुर्लभ कथा है जिसको सुनने के लिए देवता भी लालायित रहते है।सत्संग की महिमा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा के बिना सत्संग की प्राप्ति नहीं होती है।यह सार्वजनिक प्याऊ है जिस पर प्यासे की प्यास बुझती है।जो रसिक जन है वह कान के दोना बनाकर इसे पीते है।
यज्ञाचार्य पं राधाकृष्ण उदैनियाँ के नेतृत्व में तथा पं देवेंद्र शास्त्री एवं पं रमेश रिछारिया के द्वारा यज्ञ कराया जा रहा है। पूजन ग्राम प्रधान अनुज द्विवेदी द्वारा कराया जा रहा है।
इस अवसर पर बृजपाल सिंह, देवेन्द्र चौधरी, नरेन्द्र मोदी, अशोक कुशवाहा, हरिशंकर महाराज, दीनू कुशवाहा, ओमप्रकाश शर्मा, राजू शर्मा, हरिशंकर नापित, धर्मेंद्र द्विवेदी, मुकेश द्विवेदी, मनोज शर्मा, लालजी शर्मा, मुकेश महाराज, नरेन्द्र कुशवाहा पीयूष द्विवेदी, बलवीर श्रीवास, रोहित गुप्ता, सुनील गुप्ता, दीपक सेठ, जनन कुशवाहा, नरेन्द्र कुशवाहा, बीरू कुशवाहा, जयनारायण कुशवाहा, हरिशंकर नापित, राहुल नायक, गुलाब चौधरी, दिनेश पटवा, बलवीर श्रीवास सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *