
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी -आज उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा द्वारा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से बीमार मरी एवं उनके तीमारदारों को इस भीषण सर्दी में अलाव की प्रतिदिन व्यवस्था करने का निश्चय किया है
इसी तारतम्य में आज उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल , महानगर शाखा द्वारा मेडिकल कॉलेज में जनरल वार्ड के सामने कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के मुख्य आतिथ्य में प्रतिदिन अलाव जलाने की व्यवस्था की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष माला मल्होत्रा ने की
इस अवसर पर अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही माला मल्होत्रा ने कहा कि हर जन मानस की सेवा करना हम सबका धर्म बनता है निस्सहाय एवं निर्धन लोग जो इस भीषण सर्दी में अपने परिवार वालों की मेडिकल कॉलेज में सेवा कर रहे हैं उनकी सहायता के लिए यह कदम उठाया गया है बताया गया है कि जब तक भीषण सर्दी रहेगी तब तक प्रतिदिन महिला व्यापार मंडल नगर शाखा अलाव की व्यवस्था करेगा
इस अवसर पर संगठन की संरक्षिका संजना पटवारी, चंदा अरोरा, रितु पांडे , कोषाध्यक्ष प्रेमलता सेन, वंदना गौतम, रश्मि राय, ज्योति कंचन, अंजु रूसियां, कांची रूसिया, किरण लाल , रश्मि कनकने आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मंजली देवलिया ने किया।