
गरौठा । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ग्राम सिमरधा के नरसिंह मंदिर प्रांगण में आयोजित विराट किसान माघ मेला के अंतर्गत अखिल भारतीय विशाल दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दंगल में आए पहलवानों ने दाव पेंच दिखाकर विशाल जनमानस को रोमांचित किया। दूसरे दिन समापन दंगल में 25 बड़ी कुश्तियों के मुकाबले हुए। जिसमे राजू फतेहपुर ने अमित महोबा को छोटू भड़ोकर ने राकेश घाटमपुर को खेमराज ढिकौली ने रिंकू जालौन को कृष्ण कुमार कानपुर ने सोनू फर्रुखाबाद को संतराम जालौन ने राजू बांदा को प्रवेंद्र ने धर्मेंद्र कन्नौज को कड़े मुकाबले में मात देकर जीत हासिल की बड़े इनामी मुकाबले में 21 एवं 31 हजार के बड़े मुकाबलों में श्यामजी गौंती संदीप जालौन बुंदेलखंड केशरी वालमुकुंद गौंति एवं चरण सिंह भरसूड़ा 31 हजार का बड़ा मुकाबला भी बराबरी पर छूटा।दूसरे दंगल का उद्घाटन मऊरानीपुर विधायक प्रतिनिधि जय प्रकाश आर्य उर्फ पप्पू सेठ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,सांसद प्रतिनिधि महेंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से किया इस मौके पर मऊ रानीपुर विधायक प्रतिनिधि ने खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध योगी सरकार की योजनाएं बताई।जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने ग्रामीण स्तर पर इतने बड़े आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए हर संभव मदद देने की बात कही इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिह राजपूत व प्रधान प्रतिनिधि लल्ला राजपूत ने कार्यक्रम मे आए अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इसके उपरान्त पत्रकारों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया । इस मौके पर नीरज शर्मा,राजकांतेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख चिरगांव,अटल रावत,अशोक प्रताप सिह परमार,सुभाष सोनी,हरीश व्यास आदि का ग्राम प्रधान नरेंद्र राजपूत, प्रतिनिधि लल्ला राजपूत, जयप्रकाश त्रिपाठी,आनंद वर्धन चौबे, श्रीप्रकाश मिश्रा,धर्मेंद्र द्विवेदी, भानुप्रताप राजपूत,भगवान सिंह,मूलचंद्र राजपूत,लखन राजपूत,प्रमोद राजपूत,प्रदीप राजपूत,रामजी त्रिपाठी,नरेंद्र तिवारी,रामदेव कोटेदार,सुनील लंबरदार,धर्मेंद्र तिवारी,हाजी स्माइल खान आदि ने पगड़ी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया संचालन सुरेश तिवारी,मनीष तिवारी,शाहरुख खान एवं आभार प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद राजपूत एवं कमलेश बापू ने आय हुए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान बबलू रावत,ब्रजेश राजपूत,मनोज यादव,अलख प्रकाश,चंद्रभान सिह परमार, महेंद्र सिह राजपूत,रामसिंह राजपूत, राजू मुखिया इस मौके पर कमेटी द्वारा पत्रकारों का किया गया सम्मान वरिष्ठ पत्रकार बालादीन राठौर रामपाल सिंह यदुवंशी वरिष्ठ पत्रकार सलीम खान मंसूरी राजीव परमार मूवीन अनिल शर्मा विमल तिवारी सुरेंद्र तिवारी राजेंद्र बुंदेला रिंकू सेंगर कल्लू वर्मा अरविंद सिंह हेमंत यादव मानवेंद्र सिंह यादव हजरत खान प्रदीप शर्मा शायद क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान किया गया एवं आय हुए क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया।