
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी) मऊरानीपुर रोड से गुरसरांय आ रही मोटरसाइकिल पर अपनी बहिन को लेकर जब वह बहिन की ससुराल ग्राम खलार जा रहा था तो गुरसरांय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया पुल के आगे रिलायन्स पम्प के मध्य सामने से आ रही कार नम्बर यूपी 93 वीसी 7841 ने तेज गति होने से बेकाबू होकर मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सबार जितेंद्र उम्र 22 बर्ष पुत्र नबल निवासी ग्राम बड़ागांव थाना मऊरानीपुर और उसकी बहिन दुर्घटना में घायल होकर मौके पर गिर पड़े मोके पर लोगो ने उसकी सूचना 108 अकस्मात सेवा को दी जो मौके पर पहुचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में लाई सरकारी अस्पताल गुरसरांय में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने मोटर साइकिल सबार भाई बहिन को झाँसी रिफर कर दिया है ।यह घटना 22 जनबरी 2023 लगभग 2.30 बजे दिन की है।