
शरद अग्रवाल ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर/अपनी विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए कृत संकल्पित बिजावर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया हमेशा ही अपने सराहनीय आयोजनों के लिए चर्चा में रहते हैं। इसी क्रम में बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू बिजावर में आगामी 19 और 20 फरवरी को विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं। शिविर की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस शिविर में प्रदेश के सुप्रसिद्ध चिरायू हॉस्पिटल भोपाल के करीब 150 चिकित्सकों के अलावा 350 मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति होने वाली है।
बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने बताया कि पिछले दिनों वे भोपाल प्रवास पर थे। इस दौरान उनकी मुलाकात चिरायू अस्पताल के प्रमुख डॉ. अयज गोयंका से हुई। इसी मुलाकात के दौरान उन्होंने डॉ. गोयंका को अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की और शिविर लगाने की मंशा जाहिर की। विधायक के आग्रह पर डॉ. गोयंका ने अपनी मेडिकल टीम के साथ शिविर में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। इसी अवसर पर विधायक ने डॉ. गोयंका को आयोजन के पूर्व बिजावर आने का न्यौता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

बिजावर पहुंचे डॉ. गोयंका, स्थल चिन्हित कर तैयार की रूपरेखा
रविवार को डॉ. गोयंका बिजावर पहुंचे जहां उन्होंने विधायक राजेश शुक्ला बबलू के साथ आयोजन स्थल के लिए बिजावर के जानकी निवास मंदिर और मेला ग्राउंड को चिन्हित करते हुए शिविर की व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की। इस मौके पर चिरायू अस्पताल भोपाल के सलीम खान भी उपस्थित थे, उन्होंने शिविर को भव्य और सफल बनाने की दिशा में आवश्यक सुझाव दिए जिन पर शीघ्र अमल किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान बिजावर एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा भी मौजूद रहे। बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने आयोजन की रूपरेखा के तहत शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करना शुरु कर दिया है, साथ ही उन्होंने संपूर्ण विधानसभा वासियों से आयोजन में शामिल होकर लाभ लेने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर चिरायू हॉस्पिटल भेजा जाएगा जो कि पूर्णता: नि:शुल्क होगा। शिविर में सभी जांचों के लिए मशीनें भी उपस्थित रहेंगी जिनसे सभी प्रकार की जांचें नि:शुल्क की जाएंगी और उचित परामर्श दिया जाएगा।