
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी- आज दिनांक 22 एक 23 को गंगा समग्र का अभ्यास वर्ग वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र रामाशीष के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा हम मां गंगा को जब तक निर्मल नहीं कर सकते जब तक मां गंगा की सहायक नदियां बेतवा ,जमुना ,पहुज,यमुना के साथ-साथ तालाबों सरोवर,कुओं,झील आदि का प्राकृतिक स्वरूप वापस ना ले आए इसलिए गंगा समग्र अब मां गंगा के साथ-साथ सहायक नदियों तालाबों आदि इस सब पर कार्य केंद्रित कर रहा है ।आरती ,घाट स्वच्छता ,वृक्षारोपण आदि कार्य कर रहा है जिससे जन जागरण हो जाए और मां गंगा अपने निर्मल स्वरूप में हम सब का कल्याण करें ।
उपस्थित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आर एस एस के प्रांत कार्यवाह माननीय अनिल जी ने उपस्थित लोगों से जुट जाने का आह्वान किया ।
प्रांत संयोजक गंगा सामग्र माननीय राजेश जी ने बैठक का संचालन किया ।
अंत में जिला संयोजक गंगा समग्र राघव वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान राजस्थान प्रभारी श्री राजेंद्र कुशवाहा,अरुणा अग्रवाल, संगीता जोशी, नंदू अहिरवार, दौलत कुशवाह, राजेंद्र अग्रवाल ,जितेंद्र जोशी, तुलसीराम पाल ,इंद्रपाल ,संतोष गुप्ता जोरी ,जमुना प्रसाद पुरोहित, खेमराज उर्फ पप्पू ,आदि उपस्थित रहे ।