शरद अग्रवाल ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/ छतरपुर /आज गहोई दिवस पर जिला अग्रवाल समाज, नगर अग्रवाल समाज, अग्रसेन महिला विकास समिति एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा गहोई समाज द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा का गल्लामंडी स्थित चौ. लक्ष्मणदास कुञ्ज बिहारी लाल सर्राफ धर्मशाला से भव्य स्वागत किया गया। समस्त गहोईबंधुओ का गर्मजोशी से स्वागत किया, तत्पश्चात शोभायात्रा में शामिल भगवान् लड्डू गोपाल जी को पुष्पमाला अर्पण एवं पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
आज के इस कार्यक्रम में पधारकर उक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु धर्मशाला में उपस्थित समस्त वरिष्ठजनों, मेरे बड़े एवं छोटे भाइयो एवं महिला मंडल की समस्त महिलाओ का ह्रदय से बहुत बहुत आभार।गहोई समाज की शोभायात्रा का भव्य स्वागत अग्रवाल समाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर
पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल(दाऊ जी), जिला अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ,नगर अध्यक्ष ,मनीष अग्रवाल ,अग्रसेन महिला विकास समिति अध्यक्ष श्रीमति सोनम कुलदीप अग्रवाल एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने समस्त अग्रबंधुओं ने पधारे गहोई समाज का स्वागत किया ।
अग्रवाल समाज द्वारा गहोई समाज का किया गया भव्य स्वागत
