
झांसी -तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम सिमरधा में दो दिवसीय मेला एवं दंगल का शुभारंभ जवाहर लाल राजपूत विधायक गरौठा एवं टीकाराम पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुरसराय के मुख्य आतिथ्य में किया गया विधायक एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि का मंच पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात फीता काटकर पहलवानों के हाथ मिलवा कर दंगल का शुभारंभ हुआ !
कार्यक्रम का आयोजन नरेंद्र राजपूत ग्राम प्रधान सिमरधा, रामप्रकाश राजपूत, लल्ला एवं अन्य ग्राम वासियों के द्वारा किया गया! कार्यक्रम में पहलवानों ने अखाड़े में अपने दांवपेच दिखाएं जिसका क्षेत्रीय जनता ने खूब लुत्फ उठाया तथा क्षेत्रीय जनता द्वारा मेले का आनंद भी लिया गया!