शरद अग्रवाल ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/छतरपुर में गौं सेवकों ने बागेश्वर धाम के खिलाफ टिप्पणी करने और चेलेंज देने वाले नागपुर के श्याम मानव की (शवयात्रा) ठठरी निकाली है। जहां यह यात्रा शहर के संकटमोचन बसारी दरवाजा गवालमंगरा होते हुए गांधी चौक बाजार पर समाप्त हुई और वहीं अर्थी को दाह/अग्नि दी गई। तो वहीं सोमवार को रामचरितमानस मैदान से बागेश्वर महाराज और सनातन धर्म के समर्थन में रैली निकलेगी।
शव यात्रा निकालने वाले गौ सेवक अंकित विश्वकर्मा बताते हैं कि इस समय सनातन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। वहीं जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित सिद्ध तीर्थ क्षेत्र बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के विषय में एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा जा रहा है। सनातन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों पर कार्यवाही की मांग करने एवं सनातन धर्म के समर्थन को व्यक्त करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी तारतम्य में अब लोगों ने श्याम मानव की शवयात्रा निकालकर उसे चौराहे पर जलाया है।
गौं सेवकों ने विधर्मी श्याम मानव की निकाली (शवयात्रा) ठठरी..
हिंदू समाज को सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज पर आरोप लगाने वाले श्याम मानव का आज संकटमोचन गौं सेवा समिति के सदस्यों द्वारा श्याम मानव की ठठरी संकटमोचन मंदिर से चौक बाजार तक निकाली गई और वहीं उसका क्रियाककर्म किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गौं सेवकों ने नागपुर के श्याम मानव की निकाली (शवयात्रा) ठठरी, -बगेश्वरधाम के धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री के पक्ष समर्थन में किया विरोध प्रदर्शन
