
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा(झाँसी)कस्बा कटेरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दलालों के हस्तक्षेप से परेशान क़स्बाइयों खाताधारक किसानों ने जिलाधिकारी झाँसी व बैंकिंग लोकपाल कानपुर को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है शिकायती पत्र के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक कटेरा में बैंक कर्मियों द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है बिना रिश्वत के किसानों का कोई काम नहीं होता है वर्षों से बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से दलाल सक्रिय हैं जो किसानों से केसीसी बनबाने व अन्य कोई भी काम कराने के एवज में मोटी रकम बसूल कर रहे हैं यदि कोई किसान खाता धारक इस बात का विरोध करता है तो बैंक कर्मी अभद्र व्यवहार करते हैं यहाँ कई वर्षों से गुलाब नाम का व्यक्ति अनाधिकृत तौर पर बैंक कर्मचारी की तरह कार्य कर रहा है जिसे बैंक बाले कर्मचारी बताते हैं जब की उक्त व्यक्ति न तो कोई कर्मचारी है न ही बैंक विभाग से कोई वेतन या मानदेय मिलता है बैंक कर्मचारी उससे दलाली कराते हैं उक्त व्यक्ति किसानों खाता धारकों से खुली लूट करता है उक्त गुलाब नाम के व्यक्ति का पूरे बैंक कामकाज में हस्तक्षेप रहता है तथा बैंक की गोपनीयता भंग करता है बैंक की सुरक्षा से खिलबाड़ किया जा रहा है यदि बैंक में किसी तरह की कोई वित्त से सम्बंधित घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा उक्त मामले में बैंक की कार्य प्रणाली की जाँच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय तथा गुलाब नाम के व्यक्ति को हटाया जाय शिकायती पत्र पर धनीराम डबरया पूर्व चेरमैन, ब्रजेश यादव पूर्व प्रधान,राजकुमार जैन जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, प्रेमनारायण यादव पूर्व पार्षद, रामकुमार गौतम बसपा नेता, संतोष अहिरवार(भाजपा नेता)मनीष सोनी (भाजपा नेता), महादेव भास्कर पत्रकार, दिनेश साहू पत्रकार, अरविन्द आर्य पत्रकार, जगदीश (जग्गी), आनन्द कुमार, लालाराम अहिरवार, सुरेश अहिरवार, सहित तमाम लोगों के हस्ताक्षर हैं