
झांसी- गरौठा झांसी तहसील सभागार गरौठा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस एवं उप जिलाधिकारी गरौठा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें 76 फरियादी आए मौके पर एक फरियादी का निस्तारण किया गया राजस्व से 21 पुलिस 22 स्वास्थ 2 शिक्षा 1 विकास 15 व अन्य 15 प्रार्थना पत्र आए समस्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों ने फरियादियों से पूछताछ की और प्रार्थना पत्रों की जानकारी ली समस्त प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए इन प्रार्थना पत्रों को 1 सप्ताह में निस्तारण करने के आदेश दिए अधिकारियों कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहां की प्रार्थना पत्रों को निस्तारण करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए जो अधिकारी कर्मचारी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने में लापरवाही करेगा उसके खिलाफ विभागीय सख्त कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर उप जिलाधिकारी गरौठा क्षितिज द्विवेदी क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह तहसीलदार बंदना कुशवाह सहित जिले के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

गरौठा संपूर्ण समाधान दिवस के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस ने कोतवाली गरौठा का निरीक्षण किया जिसमें महिला हेल्प डेस्क चेक किया इसके बाद आईजीआरएस को देखा व थाना कार्यालय का निरीक्षण किया एवं कोतवाली परिसर में साफ सफाई का निरीक्षण भी किया और दफ्तर में जाकर रजिस्टरो को भी चेक किया इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गरौठा विवेक सिंह कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह एसआई नकुल सिंह रमाशंकर कटिहार सहित कोतवाली मौजूद रहा