
शरद अग्रवाल ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/ बिजावर- सीएम राइस स्कूल में कैरियर मेला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशेषज्ञों ने स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। नवागत जनपद पंचायत की सीईओ अंजना नागर ने बच्चों से कहा कि उन्हें जिस क्षेत्र में रुचि हो वही लक्ष्य निर्धारित कर अपनी तैयारी करें। सोशल वर्कर जगन्नाथ दुबे ने कहां कि गवर्नमेंट के अलावा सोशल सेक्टर में भी कार्यों की कमी नहीं है बस अपने हुनर का सही दिशा में उपयोग कर लाभ लिया जा सकता है। वही पत्रकार कपिल खरे ने नियमित तैयारी और अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए जुनून का मंत्र दिया। इसके अलावा कृष्णा यूनिवर्सिटी से आए छत्रसाल राठौर, सुनील सक्सेना, बीईओ ओ.पी. पवया, डॉ आशीष चौरसिया, आर्ट कलाकार अनुश्री गुप्ता, सोशल वर्कर राहुल दुबे आदि ने भी अपने-अपने क्षेत्र के अनुभव बता कर स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजक प्रभारी प्राचार्य रश्मि गुप्ता, केरियर काउंसलिंग प्रभारी वंदना तिवारी, शिक्षक रजनीश जैन और स्कूल स्टाफ ने सभी अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया। वहीं स्टूडेंट्स ने उत्सुकता से सभी विशेषज्ञों की सुझाव ध्यान से सुने। इस दौरान स्टूडेंट्स ने अपनी जिज्ञासाओं अनुसार विशेषज्ञों से सवाल किए जिनका उन्हें उचित जवाब देते हुए विशेषज्ञों ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मॉडल स्कूल में भी बताए सफलता के सूत्र-
इसी तरह शासकीय मॉडल स्कूल बिजावर में भी कैरियर काउंसलिंग मेले में माननीय द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार शर्मा और माननीय प्रथम अतिरिक्त अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमान रूपेश गुप्ता ने स्टूडेंट्स को सफलता के मंत्र सिखाते हुए कहा कि अगर अपनी इच्छाओं के अनुरूप सफल होना है तो उसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करे। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं पत्रकार कपिल खरे ने भी स्टूडेंट्स को आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के अरविंद तिवारी, रामविशाल बाजपेयी, विनय पिडहा ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्था की प्राचार्य संगीता पाठक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।