
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। भीषण ठंड में सरकारी अस्पताल के सामने लगे अलाव के नजदीक से जब गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत पैदल जा रहे थे तो आम लोगों ने विधायक से अपनी अपनी फरियाद सुनाने के लिए उन्हें रोका विधायक जवाहर लाल राजपूत ने आम जनता की आवाज सुनी और तुरंत जनता के साथ अलाव पर तापने बैठ गए देखते ही देखते भारी हजूम अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास अपनी फरियाद सुनाने लगा इस दौरान ग्राम लखावती की श्रीमती देवी पत्नी स्वर्गीय भगवानदास अहिरवार ने विधायक जी से कहा साहब मैं बहुत गरीब विधवा आवास के लिए पात्र लाभार्थी हूं मेरा आवास सूची में नाम आ गया है इसके बावजूद आवास नहीं बनाया जा रहा है गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने पीड़ित विधवा महिला की फरियाद को सुन ग्राम सभा के प्रधान सहित अधिकारियों से बात की जिसमें श्रीमती देवी द्वारा की गई फरियाद आवास से संबंधित सही थी जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर आवास बनवाए जाने हेतु निर्देश दिए वही कस्बा गुरसरांय के बड़ी संख्या में लोगों ने सरकारी अस्पताल के सामने लगातार दो-तीन दिन से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाएं जाने की मांग की जिस पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से तुरंत वात की और स्वयं जब तक मौके पर बैठे रहे तब तक विद्युत ट्रांसफार्मर नया मौके पर नहीं आया उन्होंने विद्युत अधिकारियों से खराब पड़ी लाइनों के बदलने के भी निर्देश दिए इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं 20 बेड के भवन निर्माण के जनता की मांग पर किए गए प्रयास के फल स्वरुप 20 बेड का अस्पताल बन चुका है और यहां बेहतरीन डॉक्टर लाए जा रहे हैं उनका प्रयास है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके ताकि पिछड़े क्षेत्र की जनता को ए टू जेड सभी सुविधाएं मिल सके अलाव पर जनता की समस्याओं को सुनते हुए कस्बा गुरसरांय के व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल ने विधायक को अपनी मोटरसाइकिल सहित कस्बे में लगभग पन्द्रह मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद कोई खुलासा ना होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जिस पर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने थाना प्रभारी गुरसरांय को फोन पर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को जल्द खुलासा करने के लिए कहां वही राहुल सोनी हत्याकांड के जल्द खुलासे को लेकर राहुल सोनी के चाचा सुरेश सोनी ने विधायक जी के समक्ष अपनी बात रखी जिस पर उन्होंने कहा इस संबंध में मैं पहले से ही लगा हुआ हूं और जल्द से जल्द खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों से बात करूंगा आज 20 जनवरी शुक्रवार को बड़ी संख्या में गुरसरांय में अलाव पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को लेकर मैराथन चर्चा हुई और तुरंत निस्तारण के लिए विधायक गरौठा ने मौके पर ही अधिकारियों से चर्चा की मजदूर सेवा संस्थान के द्वारा कई गरीब मजदूर मेहनतकश लोगों ने आवास निर्माण कराने हेतु चयन के लिए हो रही हीला हवाली की बात कही जिस पर उन्होंने मौके पर संबंधित विभाग के आला अधिकारियों से गुरसरांय नगर पालिका क्षेत्र मैं ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द चयन कर उन्हें छत उपलब्ध कराने को कहां जिस पर बड़ी संख्या में खड़े अलाव पर चर्चा कर रहे आवास के पात्र लाभार्थियों ने विधायक द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की इस दौरान मजदूर संस्थान के संस्थापक कुंवर रामकुमार सिंह, शौकीन खान, कौशल किशोर, लल्लू कुशवाहा मौजूद थे जबकि विद्युत समस्या के स्थाई निदान हेतु बुंदेली वार्ता के प्रधान संपादक पंडित कमलनयन शर्मा ने बेबाकी से अपनी व गुरसरांय वासियों की बात रखी।