विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी– जन सहारा फाउंडेशन के सदस्यों ने एक बहुत ही नेक काम किया श्रीमती चंद्रा लक्षाकार द्वारा बताया गया की खुशीपुरा झलकारी बाई स्कूल के पास रहने वाली शिवानी कुशवाहा का विवाह 25 फरवरी को है लेकिन कुछ आर्थिक सहायता की जरूरत भी है जन सहारा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अंजली दत्ता और उपाध्यक्ष सुनीता चौहान द्वारा सभी सदस्यों से सहायता राशि लेकर आज उनके घर पहुंचाई एवम मां वैष्णो ब्यूटी पार्लर खातिबाबा की प्रोपराइटर चंद्रा लक्षाकार द्वारा फ्री ब्राइडल मेकअप करने का आश्वासन दिया साथ मैं सदस्य दीपा यादव कीर्ति शाक्य उर्मिला वर्मा श्रीमती वंदना श्रीवास्तव प्रियंका अग्रवाल सीमा नामदेव ने शिवानी को शादी की शुभकामनाएं दी