रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। कस्बा गुरसरांय में सरदार बल्लभ भाई पटेल का कक्षा 8 वीं का छात्र शिवम अहिरवार पुत्र बालादीन अहिरवार निवासी मंडी के पास गुरसरांय का है जो कि क्रिकेट का ऑलराउंडर खिलाड़ी है जिसका लखनऊ में हुए क्रिकेट के अंडर 14 ट्रायल में चयन हो गया है और 15 फरवरी को दिल्ली मे ट्रायल होगा जिसमें 12 राज्यों से चयन हुए प्रतियोगी आएँगे।उनके चयन से साथी खिलाड़ियों में हर्ष है।साथी खिलाड़ियों का कहना है कि शिवम अहिरवार प्रतिभा के धनी है। उम्मीद है कि वह दिल्ली में होने वाले ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करेंगे और अंडर 14 क्रिकेट टीम में स्थान पक्का करेंगे। चयन होने पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद यादव द्वारा सम्मान किया गया शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां बाप और अपने गुरू को दिया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद यादव. अजय सिंह, हरिबल्लभ पटेल, दीपक यादव, ब्रजलाल सागर, नमन सोनी, जयहिंद परिहार, अंजली, आरती, दीपिका आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
शिवम का लखनऊ यूपी 14 क्रिकेट ट्रायल में हुआ चयन
