रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा(झाँसी )आज सुबह कटेरा कस्बा के मोहल्ला दलबादल में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी खबर से गांव में सनसनी फ़ैल गयी
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कस्बा कटेरा मुहल्ला दलबादल में रहने बाले प्रकाश रैकवार की पत्नि ख़ुशी उम्र लगभग 19 वर्ष ने उस समय कमरे में फांसी लगा ली जब वह मंदिर जाने के लिए कपडे बदलने की बात कह कर कमरे में चली गयी लेकिन उसने यह कदम उठा लिया परिवार बालों ने आनन फ़ानन में महिला को इलाज के लिए पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने जाँच पड़ताल की और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया बताया जाता है की मृतका का मायका बरुआसागर दानीपुरा बताया जा रहा है कल ही मायके से ससुराल आयी थी
नवविवाहिता अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर झूली हुई मौत
