
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा……..
कटेरा (झाँसी )
थाना कटेरा क्षेत्रअंतर्गत ग्राम लारोन में क्रिकेट खेल के दौरान हुए बिबाद में दो दलितों के साथ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए दबंगों ने मारपीट कर डाली जिस पर कटेरा थानाध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है पीड़ित हरेंद्र अहिरवार पुत्र चन्दभान अहिरवार निवासी ग्राम पठगुवा थाना कटेरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की दिनांक 14/01/2023 को ग्राम लारोन में टूर्नामेंट स्थल पर लारोन निवासी रामू ठाकुर पुत्र बबलू ठाकुर व गोलू पुत्र करन सिंह ठाकुर ने मुझे व मेरे साथी जित्तू आदिवासी को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गालियां दी मना करने पर मारपीट कर दी तथा कहा की पुलिस से शिकायत करोगे तो जान से मार डालेंगे जिस पर कटेरा थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने कड़ा रुख अपनाते हुए थाना हाजा पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323/504/506/3(2)5क एससी /एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है विवेचना क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर करेंगे