
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। गुरसरांय थाना अंतर्गत कस्बा गुरसरांय के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय के आगे हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू आर्य पुत्र तेजराम आर्य निवासी अंबेडकर नगर गरौठा अपनी मोटरसाइकिल से गरौठा से गुरसरांय की ओर आ रहे थे तभी गुरसरांय से गरौठा की ओर जा रहे नफीस खान की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों द्वारा इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।