रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। प्रांतीय कांग्रेस नेता रमेश मौर्य के भतीजे पूर्व पार्षद छुटके मौर्य के निधन पर एक शोक सभा कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें द्वारका पटेल अड़जरा, पं सार्थक नायक, शौकीन खान, कौशल किशोर, लल्लू कुशवाहा, पुष्पेंद्र मुखिया सगोली, गोविंद सिंह सिसोदिया, हरिचंद नायक, आयुष त्रिपाठी, विकास अग्रवाल, डॉक्टर ओपी राठौर, पीके राव, बल्लू चाय वाले गुरसरांय, राजेंद्र प्रसाद बिलैया, सुरेश सोनी सरसैड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान एक शोक सभा हुई और शोक संतृप्त आत्मा व परिवार को धैर्य शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई।