
खबर सूत्रों से
रिपोर्ट-विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी ।जिले में हो रहा बड़े स्तर से कालाबाजारी का व्यापार जारी है। आपको बता दें, कि सरकारी राशन की दुकान से छोटे दुकानदार सीधे रासन खरीद रहे है। वही आपको बता दे कि दतिया गेट बाहर प्रशांत साहू,रोशन साहू, टोनी साहू जैसे दुकानदर सीधे सरकारी रासन की दुकानों से गरीवों का पेट काटकर कर रासन खरीद रहे है और कालाबाज़ारी को बढ़ावा दे रहे है जहाँ साहू समाज अच्छे व्यापार के बारे में जाने जाते लेकिन इन कालाबाज़ारी बाले साहू समाज के लिए ध्ववा बने हुए है वही सारी जानकारी होने के बाबजूद जिला प्रसाशन क्यों चुप्पी सादे हुए है इनके खिलाफ कोई करवाही नही कर रहा ।या शायद करवाही ही नही करना चाहता।