
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर झाँसी
गुरसरांय (झांसी)।आज 15 जनवरी को प्रातः 4 बजे से ही कड़ाके की ठंड थी बाबजूद इसके बच्चे जवान बूढ़े सब के सब मकर संक्रांति के मौके पर कोई तालाब पर कोई नदी पर कोई हैंडपंप पर कोई घर पर कोई कुएं पर नहाते बुढकी लेकर स्नान कर सूर्य भगवान को पानी चढ़ाने के लिए तरस गए क्योंकि सुबह धूप ही नहीं निकली थी और कड़ाके की ठंड इतनी थी बाबजूद इसके बुढ़की स्नान को ठंड से ऊपर आस्था को प्राथमिकता दी उधर बड़वार बंधा पर श्रद्धालुओं का प्रातः से लेकर दोपहर तक बुढ़की के साथ साथ पिकनिक और मेला का लुफ्त लेते लोग देखे गए वहीं बतौर सावधानी गुरसरांय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी और टोड़ीफतेहपुर पुलिस ड्यूटी करती नजर आई जिसके चलते शांतिपूर्ण ढंग से मकर संक्रांति का यह भव्य मेला संपन्न हुआ।

बुन्देलखण्ड का प्रमुख प्राकृतिक, धार्मिक स्थल झारखंड धाम पर उमड़ा जनसैलाब
प्राचीन मंदिर ऋषि विश्वामित्र की तपोभूमि धसान नदी पर पिंडी के समीप श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई इसके बाद राधा कृष्ण भगवान के दर्शन कर नागनाथ पर्वत की परिक्रमा की। तपोभूमि झारखंड धाम पर प्रतिवर्ष मेला लगता है रविवार के दिन मेले में आज जवाबी कीर्तन के अलावा श्याम जादूगर का जादू दिखाया गया। सोमवार को संत सम्मेलन का प्रवचन एवं विराट दंगल होगा। पुल के दूसरी ओर शंकर भगवान के मंदिर के समीप आस्था की डुबकी लगाई गई डुमरई गांव के पास लखेरी नदी के किनारे भी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।