
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा(झाँसी) थाना कटेरा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने बाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया कटेरा पुलिस के अनुसार मुहल्ला पुराना बाजार कस्बा व थाना कटेरा जनपद झाँसी निवासी अमन पुत्र जगदीश सोनी उम्र 25 वर्ष व ओमप्रकाश पुत्र स्व. गोपाल उम्र 45 वर्ष तथा शिवशंकर पुत्र स्व. दामोदर सोनी उम्र 33 वर्ष का रविवार सुबह आपस में विवाद हो गया समझाने पर भी नहीं मानने पर उपनिरीक्षक दुष्यंत कुमार हमराही हेड कांस्टेबल बड़ेलाल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 151/107/116 सी आर पी सी के तहत चालान कर दिया