
रिपोर्ट-कल्लू वर्मा गरौठा
गरौठा झांसी|आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को कस्बा के मोहल्ला गांधी नगर में भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)की बैठक का आयोजन किया गया|
जिसमें मुख्य रूप से भीम आर्मी जिला संयोजक मोनी शाक्या आजाद जी के नेतृत्व में मीटिंग का सफल आयोजन किया गया|
जिसमें उन्होंने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं से टीम को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही|
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान खत्म किया जा रहा है नगर निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग का आरक्षण खत्म कर दिया गया है|
जिसके लिए भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी ओबीसी आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं |
वहीं जिला संयोजक ने कहा की अगर कमजोर पर अत्याचार होगा तो भीम आर्मी सड़क से लेकर संसद तक कमजोर हों एवं शोषित वर्ग की लड़ाई लड़ती रहेगी|
इस मौके पर कस्बा की कई युवाओं ने भीम आर्मी पार्टी भारत एकता मिशन की सदस्यता गिराने की|
इस मौके पर मोनी आजाद जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी राहुल कुमार प्रीतम गौतम रणजीत सिंह गोपी किशन गौतम भूपेंद्र आजाद अमित आजाद सनी कुमार मीनू पहलवान विमल अहिरवार संजय श्रीवास सहित सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे|
अंत में मुबीन खान नगर मीडिया प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया|