
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा(झाँसी) आज थाना कटेरा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने बाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला लुहरयाना कस्बा व थाना कटेरा जनपद झाँसी निवासी कृपाराम पुत्र ब्रजराज लुहार उम्र 40 वर्ष व लोकेन्द्र उर्फ़ पप्पू पुत्र ब्रजराज लुहार उम्र 32वर्ष का लखन लाल राय पुत्र खंजू उम्र 58 से उसकी जमीन पर दुकान का दरबाजा खोलने को लेकर बिबाद चल रहा आरोपी पक्ष फसाद करने पर आमादा हैं समझाने पर भी नहीं मानने पर उपनिरीक्षक अजीत कुमार हमराही कांस्टेबल शरदबाबू ने आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 151/107/116 सी आर पी सी के तहत चालान कर दिया