
ब्यूरो रिपोर्ट-अमित संज्ञा ललितपुर
ललितपुर। आगामी दिनों में मकर सक्रांति का पावन पर्व आने वाला है जिसको लेकर जनपद के कई इलाकों में छोटे बड़े मेलों का आयोजन किया जाता है । इन आयोजित होने वाले मेलों में किसी भी तरह की वारदात को रोकने के लिए जनपद पुलिस ने कमर कसी है । पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के दिशा निर्देशन में जनपद में आयोजित होने वाले मेला स्थल पर पुलिस की चौकस नजर रहेगी इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं । खास तौर पर जनपद के बॉर्डर पर आयोजित होने वाले मेलों में पुलिस की चौकस निगरानी रहेगी और संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जाएगी। आसपास के इलाकों और समीपवर्ती मध्यप्रदेश के दूरस्थ अंचलों के साथ-साथ अन्य प्रांतों से मेले में सभी प्रकार के श्रद्धालुओं का आगमन होता है जिसको लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।

मिली जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी और 15 जनवरी को जनपद के कई इलाकों में छोटे बड़े मेलों का आयोजन होता है। जिनमें से मुख्य रूप से जाखलौन से सटे एमपी बॉर्डर पर स्थित नीलकंठेश्वर धाम, राजघाट, देवामाता, के साथ-साथ जिला मुख्यालय पर स्थित बांध की तलहटी में भी मेले का आयोजन किया जाता है। इसके साथ जनपद के कई इलाकों में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर छोटे बड़े मेलों का आयोजन होता है, जिनमें दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इन आयोजित होने वाले छोटे बड़े मेला मैं किसी भी वारदात को अंजाम देने से रोकने के लिए जनपद पुलिस ने अपनी कमर कस ली है । सभी संबंधित थाना और चौकी प्रभारियों को एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा दिए गए हैं। इसके साथ ही अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर अपराधियों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। मेला आयोजन स्थल और उसके आसपास में मौजूद शातिर बदमाशों पर कड़ी चौकस निगाह पुलिस द्वारा रखी जाएगी । इसके साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को समुचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि यदि किसी को भी किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो डायल 112 पुलिस के साथ-साथ मेला स्थल पर अस्थाई रूप से बनाई गई पुलिस चौकियों के साथ-साथ मेले में भ्रमण करने वाले पुलिसकर्मियों से संपर्क कर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मकर सक्रांति के पावन पर्व पर जनपद में आयोजित होने वाले सभी मेलों की समीक्षा कर ली गई है और अधिकारियों के साथ वार्ता भी हो गई है । इसके साथ ही सभी संबंधित थानों और चौकियों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए हैं। मेलों के आयोजन में सभी संबंधित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की विधिबत ड्यूटी लगाई गई है जो वहां पर निगरानी का काम करेंगे और किसी वारदात को अंजाम देने से पहले उसे रोकने का भी काम करेंगे। सभी को समुचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।