
रिपोर्ट-संजीव ब्यास समथर
समथर (झांसी) पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने एवं अपराधिक गतिविधियों को द्रष्टि गत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह ने थाना समथर का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके उपरांत थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने गार्द समेत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सलामी दी। इसके उपरांत थाना परिसर,मैस कार्यालय एवं महिला हेल्प डेस्क स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद हिस्ट्री सीटर, आगुंतक रजिस्टर, अनुसूचित, जाति, जनजाति , शस्त्र रजिस्टर पांच वर्षीय अपराधी, सत्यापन, मालखाना रजिस्टर,, बल्वा, रोकथाम आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर कांस्टेबल श्रवण कुमार, तेजवीर , प्रवीण ,रुपकिशोर कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।