
रिपोर्ट-ओमप्रकाश राजपूत राठ हमीरपुर,
हमीरपुर ।जनपद में राठ क्षेत्र के वीरा गाँव के पास स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आज तड़के तेज रफ्तार ट्रक व कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक से भिड़ंत होने के बाद तत्काल कार में भीषण आग लग गई। जिससे उसमें सवार तीन लोग जलकर पूरी तरह से खाक हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जले हुए लोगों के अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के माधौगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी तीन युवक जो कि इलाहाबाद( प्रयागराज) में तारीख करने के लिए गये हुए थे।
तथा वहां से तारीख कर वापस लौटने के दौरान राठ क्षेत्र के वीरा गाँव स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्रक से उनकी तेज रफ्तार कार टकरा गई जिससे हुए हादसे में कार में भीषण आग लग गई। जिससे कार में सवार तीनो युवकों की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घटना के सम्बंध में जाँच पड़ताल कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है।