
रिपोर्ट -शौकीन खान गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।विद्या ज्ञान 2023-24 की प्रथम परीक्षा में झांसी जनपद के गुरसरांय ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय भसनेह में पढ़ने वाले छात्र राज आर्य एवं कंपोजिट विद्यालय शमशेरपुरा की छात्रा पावनी ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने- अपने गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया है जिसकी जानकारी विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक सौरभ सौनकिया ने प्रमुखता से दी वह अपने विद्यालय के लिए लगातार नए-नए नवाचार कर रहे हैं और विद्यालय में वीडियो आधारित एक्टिविटीज के द्वारा अपने बच्चों में लगातार प्रिय बने हुए हैं जिसका असर विद्यालय में दिखने भी लगा है और शैक्षिक, खेल, कला और सभी क्षेत्रों में विद्यालय के बच्चें लगातार अग्रसर हैं और इस साल विद्या ज्ञान में राज आर्य ने सफलता प्राप्त की है जिस पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार और सभी अध्यापकों ने भी इस पर प्रसन्नता और हर्ष व्यक्त किया है इस पर सौरभ सौनकिया ने कहा है कि आगे भी हमारे विद्यालय के बच्चे लगातार विद्याज्ञान, नवोदय जैसे परीक्षाओं में अपना नाम समय-समय पर रोशन करते रहेंगे और वह अपनी पूरी मेहनत करेंगे जिससे आगे आने वाले समय में और भी बच्चे विद्यालय और उनका नाम रोशन करें।