
रिपोर्ट -शौकीन खान गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी)।नगर पालिका परिषद गुरसरांय के मुहल्ला गाँधीनगर एवं पटकाना की नाली दो दिन से उखड़ी पड़ी है जिससे मुहल्ले वासियों एवं राहगीरों के साथ आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर रोष व्याप्त है। आख़िर जनता के साथ हो रही दुर्घटनाएं को लेकर नगर पालिका प्रशासन को बार-बार चेताने के बाद भी जानबूझकर जिला प्रशासन शासन और जनता के हित में अति महत्वपूर्ण समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना चाहिए था। लेकिन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गुरसरांय और लिपिक की जुगलबंदी के चलते जानबूझकर अति आवश्यक नाली व सड़क मरम्मत काम को लगातार अनदेखा किया जा रहा है जिससे किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिसको लेकर झांसी जिले के जनप्रिय जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सड़क मरम्मत एवं नाली निर्माण कार्य बहुत तेजी से कराकार आम जनता को किसी अप्रिय घटना से घटना, घटने के पहले बचाना होगा बताते चलें झांसी जिले के नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा जानबूझकर शासन और जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे दिशानिर्देशों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है जिसका खामियाजा आम जनता को भोगना पड़ रहा है चाहे मामला नियम विरुद्ध हाउस टैक्स का हो या सरकारी अस्पताल के पास पुलिया मरम्मत न कराए जाने का हो। चाहे ओपन जिम निर्माण का मामला हो या बिना टेंडर के नगर पालिका द्वारा कराए गए कार्यो का हो जिनका भले ही मौके पर काम नहीं हुआ हो और समय से पहले भुगतान हो चुका है नगर पालिका में रखी कई फाइलों के पन्ने अगर उजागर होते हैं तो बहुत लंबा घोटाला हो सकता है साथ ही तानाशाह काम कर रहे सरकार और जनता की समस्या को ना सुनने वाले अधिकारी और उनके कार्यकाल की जांच की जाए ताकि नगरपालिका की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सके। क्योंकि समाचार लिखे जाने समय तक अधिशाषी अधिकारी ने क्या मॉनिटरिंग की अगर की होती तो अभी तक नाली एवं सड़क मरम्मत हो जाती।कस्बा गुरसरांय की जनता ने जिला प्रशासन आयुक्त झांसी मंडल और प्रशासन से इस संबंध में शीघ्र बड़ी कार्रवाई कर आम जनता को राहत देने की मांग की है।