
शरद अग्रवाल पत्रकार
जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर – बिजावर 11 जनबरी नि.प्र.। पन्ना टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र किशनगढ़ बफर की बीट बसुधा के कक्ष क्रमांक 521 में वीती 3 जनवरी को करेंट लगने से एक नर बाघ एवं मादा हायना की मृत्यु हुई थी। शिकारियों पर लगातार टाईगर रिजर्व की टीम कार्यवाही कर रही है इसी दौरान एक नग सांभर के सींग सहित 1आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी छतरपुर के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।प्रबंधन के द्वारा करंट फैलाने वाले आरोपियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्कॉयड की टीम द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी सर्चिंग के दौरान डॉग स्क्वायड द्वारा आरोपी कंछेदी आदिवासी पिता अर्जुन आदिवासी निवासी कर्री को गिरफ्तार किया गया आरोपी के घर से एक नग सांभर सींग जप्त की गई !आरोपी कंछेदी आदिवासी पिता अर्जुन आदिवासी उम्र 48 वर्ष निवासी कर्री को पन्ना टाइगर रिजर्व टीम ने वन अमले के साथ माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी छतरपुर के समक्ष पेश किया जहां से आरोपी को 15 दिवस की जुडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।