
रिपोर्ट-शौकीन खान गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरसरांय नगर इकाई द्वारा विश्व में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले युग प्रवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती तहसील संयोजक गरौठा हरिशचंद्र नायक की अध्यक्षता में मनाई गई। उन्होंने कहा कि विवेकानंद द्वारा दी गई प्रेरणा वाकई किसी भी इंसान को न सिर्फ सफल बल्कि राष्ट्रभक्त बना सकती है।युवावस्था में ही वो इतना कुछ कह गए और कर गए की इतिहास वर्तमान और भविष्य उन्हे प्रणाम करता रहेगा।नगर मंत्री पारस नायक ने कहा कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।नगर मीडिया संयोजक आयुष त्रिपाठी ने कहा कि जब तक जीना,तब तक सीखना,अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।नगर सोशल मीडिया संयोजक विकास अग्रवाल ने कहा कि यदि आप युवा है तो आपके पास सब कुछ आपके पक्ष में है इसलिए समय का सर्वोत्तम उपयोग करें। इस अवसर पर नगर सोशल मीडिया सह संयोजक हरनारायण सिंह घोष,नगर सहमंत्री काजल अग्रवाल,नगर सहमंत्री पारस देवलिया,राघवेंद्र प्रजापति,राज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।