
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी- महारानी लक्ष्मीबाई की टीम ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद जी की स्मृति में प्रयास सभी के लिए संस्था द्वारा आयोजित युवा उत्सव के दूसरे दिन आज लक्ष्मी व्यायाम मंदिर प्रांगण में महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मुकेश मिश्रा जिला अध्यक्ष महानगर भारतीय जनता पार्टी के मुख्य आथित्य व प्रभात सक्सैना महामंत्री बुंदेलखंड सेवा मंडल के विशिष्टआथित्य में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के केंद्रीय संयोजक मनमोहन गेड़ा ने की। फाइनल मुकाबला वीरांगना झलकारी बाई व महारानी लक्ष्मी बाई की टीमों के मैच खेला गया जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई टीम को विजेता घोषित किया गया । मैच के निर्णायक प्रदीप चौहान एवं दिव्या पाल रहे। अतिथियों का स्वागत मुख्य कार्यक्रम संयोजक हरविंद कुमार एवं अशोक ओमहरे ने किया । इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष आखिलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष भाजपा मनोज गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविन्द ओझा, दिनेश चौरसिया, कुलदीप सिंघल, अशोक अग्रवाल पीऎनवी, संजय गुप्ता ,अंबिका श्रीवास्तव, अरुण खरे, सुंदर ग्वाला, राम बाबू शर्मा, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक राम कुमार लोहिया व केंद्रीय सह संयोजक सुनील खरे ने किया, आभार ज्ञापन महामंत्री दीपक साहू व एच् ऎन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।