
रिपोर्ट -कल्लू वर्मा गरौठा
झाँसी – उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा बालू माफियाओं पर सख्ती बरतने के बावजूद भी कई जगह अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है
मामला जिला झांसी के तहसील गरौठा अंतर्गत आने वाले ग्राम जलालपुरा घाट का है जहां पर आज सुबह कोतवाली गरौठा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टरों को दबोच लिया दोनों ट्रैक्टरों को कोतवाली गरौठा लाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा खनिज विभाग को भी सूचना दे दी गई है !दबिश देने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर आशुतोष पटेल, सूर्यकांत त्रिपाठी, बृजेश यादव एवं कांस्टेबल राजूपाल, विजय सविता मौजूद रहे!
भीषण सर्दी एवँ कोहरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर के ड्राइवर मौके से भागने में सफल हो गए! वही गौर से देखा जाए तो ट्रैक्टरों में नंबर प्लेट ना लगी होने के कारण परिवहन विभाग द्वारा ट्रैक्टरों पर कोई कार्यवाही की जाती है या इसी तरह नंबर प्लेट का खेल चलता रहता है यह आगे होने वाली कार्यवाही के बाद पता चलेगा!