शरद अग्रवाल पत्रकार
जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर/ बिजावर विधानसभा के लोकप्रिय और विकासशील विधायक राजेश शुक्ला बबलू अपनी विधानसभा में जनसंवाद एवं जनसमस्या निवारण यात्रा निकाल रहे हैं जिसका मकसद गांव-गांव जाकर विधानसभावासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानना और उनका निराकरण कराना है। गत 8 जनवरी को बिजावर विधानसभा के किशनगढ़ इलाके में ग्राम भौरखुआ से यात्रा का आगाज हुआ था जिसके बाद 10 जनवरी तक तीन दिन विधायक ने इस क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंचकर लोगों से संवाद करते उनकी मांगों को पूरा किया। इस दौरान विधायक के साथ मौजूद रहे प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निदान किया। जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण नहीं हो सका उसके लिए विधायक ने अधिकारियों को अल्टीमेटम देकर निराकृत करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने किशनगढ़ क्षेत्र में विकासकार्यों की झड़ी लगा दी।
इन गांवों में पहुंचे विधायक
8 जनवरी 2023 की सुबह 10 बजे ग्राम भौरखुआ से यात्रा प्रारंभ होकर, 11 बजे सुकवाहा, 12 बजे मैनारी, 2 बजे नैगुवां, 3 बजे ककरा, 4 बजे पटोरी, 5 बजे पाठापुर, 6 बजे कदवारा होते हुए 7 बजे भैंसखार पहुंची जहां यात्रा का पहला पड़ाव था। अगले दिन 9 जनवरी को सुबह 10 बजे ग्राम कर्री से यात्रा पुन: प्रारंभ हुई जो 11 बजे राईपुरा, 12 बजे टपरन, 1 बजे मालवारा, 2 बजे मतीपुरा, 3 बजे सुरई, 4 बजे रायचौर (नगदा), 5 बजे टिपारी, 6 बजे चपनेर, 7 बजे गदरन होते हुए 8 बजे झबर्रा पहुंची जहां यात्रा का दूसरा पड़ाव था। 10 जनवरी को सुबह 10 बजे यात्रा जैतपुर से फिर प्रारंभ होकर 11 बजे डेरन पटी, 12 बजे पुरवा, 1 बजे पटना, 2 बजे बिहरवारा, 3 बजे महरखुआ, 4 बजे गणेशगंज, 5 बजे गर्दा, 6 बजे झरकुआं होते हुए 7 बजे किशनगढ़ पहुंची।
किशनगढ़ क्षेत्र को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
अपनी जनसंवाद यात्रा के दौरान विधायक ने करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों की सौगात दी। सर्वप्रथम विधायक ने ग्राम पंचायत कदवारा के ग्राम कर्री में 4 लाख की लागत से माता मंदिर में टीन शेड लगवाने का ऐलान किया। इसके बाद ग्राम पंचायत राईपुरा में 5 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने की बात कही। इसी तरह ग्राम पंचायत मतीपुरा में 1 लाख की लागत से सार्वजनिक चबूतरा, ग्राम पंचायत मतीपुरा के ग्राम सुरई में 2 लाख की लागत से चौपाल चबूतरा, ग्राम पंचायत जैतपुर में 5 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत झरकुंआ के ग्राम पटना में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत झरकुंआ के ही ग्राम पुरवा में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत बिहरवारा और महखुवां में 5 लाख की लागत से पाइपलाइन बिछाने, ग्राम पंचायत बिहरवारा के ग्राम हरदा में 4.50 लाख की लागत से समाज भवन, गणेशगंज में 4.50 लाख की लागत से समाज भवन और ग्राम पंचायत नगदा में 3 लाख की लागत से मंदिर एवं स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण कराने की घोषणा विधायक ने की। इस तरह उक्त सभी ग्राम पंचायतों को विधायक ने कुल 43 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी है। इसके अतिरिक्त जनसंवाद यात्रा के दौरान ग्राम महुआझाला से ग्राम अलपुर तक 15.99 लाख की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जाने वाली सड़क का भूमिपूजन, ग्राम जैतपुर में 4 लाख की विधायक निधि से बनाए गए सामुदायिक भवन का लोकार्पण और किशनगढ़ से नगदा तक 1.51 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन भी विधायक राजेश शुक्ला बबलू के द्वारा किया गया।
जनता ने विधायक को बेटे की तरह दुलारा
जनसंवाद पदयात्रा के दौरान जैसे ही विधायक ग्रामीण अंचलों में पहुंचे वैसे ही स्थानीय लोग बेहद खुश हो गए और उन्होंने विधायक राजेश शुक्ला बबलू का स्वागत करते हुए परिवार के सदस्य की तरह दुलारा। इस मौके पर विधायक ने लोगों से एक-एक कर संवाद किया और उनकी परेशानियों सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में जिन विकास कार्यों की आवश्यकता थी या ग्रामीणों द्वारा जो विकास कार्य बताए गए उनका शीघ्र निर्माण कराने के ऐलान करते हुए विधायक ने कार्य को शीघ्र पूरा कराने का भरोसा दिया। स्थानीय लोग न केवल विधायक के साथ यात्रा में शामिल हुए बल्कि विधायक के साथ ही रुके। आदिवासी परिवारों के घर पर बनाए गए भोजन को सभी ने विधायक के साथ किया वहीं तमाम विषयों पर चर्चा की।
बिजावर विधायक ने गांव-गांव पहुंचकर सुनी ग्रामीणों की बात, विकासकार्यों की लगाई झड़ी
